धर्मेंद्र के बच्चों से लेकर नाती-पोतों तक, देखिए परिवार संग उनकी अनदेखी तस्वीरें
हिन्दी सिनेमा में लंबा अर्सा गुजार चुके सुपरस्टार धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 89वां बर्थडे मना रहे हैं.
धर्मेंद्र ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी. उनके चार बच्चें है.
सनी देओल ने पूजा देओल से शादी की है. कपल के दो बच्चे हैं.
बॉबी देओल ने तान्या देओल से शादी की है. उनके दो बेटे है.
धर्मेंद्र की बेटी अजीता की दो बेटियां है. वहीं विजेता के भी दो बच्चे हैं.
1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी संग शादी की. जिससे उन्हें दो बेटियां है.
उनकी बेटी ईशा देओल की भी दो बेटियां हैं. वहीं उनकी बेटी अहाना के भी तीन बच्चे हैं.