पिता बना ‘बिग बॉस’ का ये कंटेस्टेंट, 9 महीने पहले ही हुई थी शादी
हम यहां ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आ चुके सोशल मीडिया स्टार अदनान शेख की बात कर रहे हैं. जो हाल ही में पिता बने हैं.
अदनान ने पिछले साल सितंबर, 2024 में आयशा शेख से शादी की थी, जिनका असली नाम रिद्धि जाधव है.
अब शादी के 9 महीने बाद ये कपल माता-पिता बन गया है. अदनान ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस को ये खुशखबरी दी है.
अदनान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो और बेटे के माता-पिता बन गए हैं.
वहीं अदनान ने घिबली फोटो भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में अदनान ने अपने फैंस से बेटे के लिए दुआ करने को कहा. वहीं, उन्होंने इमोशनल नोट भी लिखा.
अदनान ने कहा- 'मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा. बेटे के आने से जिंदगी में नई रौशनी आई है.'