Bigg Boss 18 के घर में बस 'फैशन' दिखा रहीं ये हसीनाएं, ना कोई गेम-ना स्ट्रेटिजी, लोग हो रहे बोर

सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' ने लोगों के दिलों पर एक अलग ही जगह बना रखी है.

शो धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बड़ रहा है, ऐसे में खेल हर बीतते दिन के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है.

लेकिन घर में कुछ हसीनाएं हैं जिनका ना ही कोई गेम है और ना ही कोई स्ट्रेटिजी, ऐसे लग रहा है कि ये बस फैशन दिखाने घर में आई हैं.

पहली हैं कशिश कपूर जिनकी घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी, शुरुआत में तो कशिश ने खूब हंगामा मचाया था.

लेकिन अब कशिश कहीं खो सी गई हैं और सुस्त पड़ गई हैं. उनका कोई गेम भी नजर नहीं आता है.

फिर घर में तीन हसीनाओं की एक साथ एंट्री हुई लगा कि शो में कुछ तहलका मचेगा. लेकिन अदिति तो कुछ ही दिनों में घर से बेघर हो गई.

ईडन भी घर में कुछ खास करती नजर नहीं आ रही हैं. ऐसा लग रहा है कि वो घर में बस फैशन ही दिखा रही हैं.

वहीं, यामिनी शुरुआत में थोड़ा हंसाती थी, लेकिन उनका भी कोई गेम नजर नहीं आ रहा है.