'ये भी गई', अनुराग कश्यप ने धोए बेटी के पैर, दामाद से कह दी ऐसी बात

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बेटी आलिया कश्यप की शादी की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं.

डायरेक्टर इस दौरान अपनी बेटी आलिया के पैर धोते नजर आए और दूल्हे शेन रस्मों को देख रहे हैं.

फोटो में अनुराग के साथ उनकी एक्स पत्नी आरती बजाज भी दिखीं, दोनों ने बेटी का कन्यादान मिलकर किया.

अनुराग ने कैप्शन लिखा, 'ये भी गई. शेन ग्रेगोइर मेरी बुद्धू उसका ख्याल रखना और मैं अपने ढीठ अंदाज में वापस आ जाऊंगा.'

वहीं, अनुराग ने अपनी एक्स पत्नी आरती बजाज को भी शुक्रिया किया. उन्होंने लिखा- 'थैंक यू आरती बजाज इस सबको खूबसूरती से करने के लिए.

एक फोटो में अनुरान के साथ इम्तियाज अली और विक्रमादित्य मोटवानी जो उनकी बेटी की शादी में शामिल हुए थे.

इससे पहले आलिया और शेन ने भी अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

फोटोज में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. दोनों ने एक-दूसरे को किस किया था और काफी इमोशनल भी हो गए थे.