Anupamaa: एक ओर परिवार की परेशानी और दूसरी ओर चॉल पर आई मुसीबत से कैसे डील करेगी अनुपमा
Khushi Samarjeet Giri
Jan 10, 2026, 03:26 PM
Photo Credit : jio Hotstar
अनुपमा के एपिसोड में प्रार्थना की गोदभराई की रस्म चल रही है. जहां मोटी बा अनुपमा को निचा दिखाने का एक मौका नहीं छोड़ती है.
Photo Credit : Jio Hotstar
दूसरी ओर वसुंधरा ईशानी के बारे में और अनुपमा को उसके परिवार की लड़कियां के ऊपर ताने मरती है दिखाई देंगी
Photo Credit : Jio Hotstar
ईशानी के बारे में अनापशनाप बातें सुनकर पाखी का दिमाग खराब हो जाएगा. परिवार के सामने वसुंधरा को पाखी खूब जलील करने वाली है.
Photo Credit : Jio Hotstar
पराग को वसुंधरा अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी. बोली कि, जब अनुपमा उसके घर में आती है तब तब झगड़े होते हैं.
Photo Credit : Jio Hotstar
जिसके बाद पराग वसुंधरा के बहकावे में आ जाता है और पराग सबके सामने अनुपमा को चुप रहने के लिए कहेगा.
Photo Credit : Jio Hotstar
गुस्से में अनुपमा पराग से भी भिड़ जाएगी. अनुपमा कहेगी कि वसुंधरा जबरदस्ती गौतम को सपोर्ट कर रही है ताकि वो गलत काम कर सके.
Photo Credit : jio hotstar
अनुपमा के जाते ही रजनी के लोग चॉल को तोड़ने प्लान बनाते है. जैसे ही चॉल के लोगों को ये बात पता चलती है वैसे ही चॉल में हंगामा मच जाता है.
Photo Credit : Jio Hotstar
एक ओर परिवार की परेशानी और दूसरी ओर चॉल पर आई मुसीबत से डील करेगी अनुपमा
Photo Credit : Jio Hotstar