Anupamaa: अनुपमा लेगी मां दुर्गा का अवतार, सिखाएगी रजनी को सबक
Khushi Samarjeet Giri
Jan 28, 2026, 04:16 PM
Photo Credit : Jio hotstar
आने वाले एपिसोड में मोटी बा पराग से रास्ता निकालने को कहती हैं, वहीं पराग को सब साथ छोड़ देते हैं, लेकिन प्रेम उसका साथ देने का वादा करता है.
Photo Credit : Jio hotstar
रजनी ईशानी और पारी के पीछे गुंडे लगवाती है, बदतमीजी कर चेतावनी दिलवाती है कि अगली बार निकलीं तो अंजाम बेहद खतरनाक होगा.
Photo Credit : Jio hotstar
रजनी अपने फायदे के लिए वरुण और भारती को जाल में फंसाती है. वरुण को महंगी इम्पोर्टेड कार और भारती को म्यूजिक स्टूडियो गिफ्ट करती है.
Photo Credit : Jio hotstar
गुस्से में आगबबूला अनुपमा चाकू लेकर रजनी के घर पहुंचती है और भाड़े के गुंडे भेजने पर उसे जमकर खरी-खोटी सुनाती है.
Photo Credit : Jio Hotstar
अनुपमा रजनी को चप्पल मारने की धमकी देती है, औरत होने का एहसास दिलाती है और वरुण को भी सख्त लहजे में चुप रहने को कहती है.
Photo Credit : Jio hotstar
बहस के दौरान रजनी के मुंह से सच निकल जाता है. जिसे सुनकर वरुण और भारती हैरान रह जाते हैं. अनुपमा परिवार को नुकसान की खुली चेतावनी देती है.
Photo Credit : Jio hotstar
अनुपमा का रौद्र रूप देखकर रजनी को उसमें मां दुर्गा का अवतार नजर आता है और उसकी आंखें चौंधिया जाती हैं.
Photo Credit : Jio hotstar
दूसरी तरफ पाखी और तोषू ईशानी-परी को वापस बुलाते हैं, लेकिन दोनों अहमदाबाद जाने से साफ इनकार कर देती हैं.
Photo Credit : Jio Hotstar