Anupamaa: क्या समय रहते अनुपमा को पता चलेगी रजनी की सच्चाई, या चॉल पर चल जाएगी बुलडोजर

Jan 07, 2026, 02:57 PM
Photo Credit : Jio Hotstar

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में प्रेरणा रजनी की सच्चाई राही को बताती है, जिससे अनुपमा के आसपास छिपे राज धीरे-धीरे बाहर आते नजर आएंगे.

Photo Credit : Jio Hotstar

वहीं ख्याति से हुई गलती संभालने पराग आगे आता है पराग अपनी मीठी बातों में अनुपमा को उलझाकर प्रोजेक्ट का सच छुपाने वाला है.

Photo Credit : Jio Hotstar

बच्चों की याद में अनुपमा अहमदाबाद जाने का फैसला लेती है, वहीं रजनी पीछे से अपने खतरनाक प्लान को अंजाम देने का प्लान बनाने लगती है.

Photo Credit : Jio Hotstar

अनुपमा के जाते ही रजनी बिल्डर्स को चॉल तोड़ने का आदेश देने वाली है. अब देखने होगा की अनुपमा समय रहते चॉल को बचा पाती है की नहीं.

Photo Credit : Jio Hotstar

अनुपमा रजनी और बिल्डर्स की बातें तो सुन लेगी, लेकिन समझ नहीं पाएगी.

Photo Credit : Jio Hotstar

राही को गौतम और माही भड़काने की कोशिश करेंगे जिसके बाद माही कहेगी कि पति की दोस्त को घर नहीं लाया जाता, और वो दोस्त जो गर्लफ्रेंड जैसी हो

Photo Credit : Jio Hotstar

दूसरी ओर दिवाकर पाखी को सहारा बनाकर शाह हाउस पहुंचेगा, जहां अनुपमा उसे देखकर हैरान होते हुए नजर आई.

Photo Credit : Jio Hotstar

वहीं राही और प्रेम दिवाकर को देखकर पेरशान हो जाएंगे. जिसके बाद दोनों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

Photo Credit : Jio Hotstar