Anupamaa: गोदभराई में गौतम की क्लास लगाएगी अनुपमा, पाखी के सामने आएगी दिवाकर की सच्चाई?
Photo Credit : Jio Hotstar
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. जहां अनुपमा पाखी को जल्दबाजी में शादी न करने की सलाह देगी.
Photo Credit : Jio Hotstar
दूसरी ओर दिवाकर का असली चेहरा सामने आएगा, जो पाखी को सिर्फ अपने मतलब के लिए इस्तेमाल कर रहा है.
Photo Credit : jio Hotstar
गोदभराई से पहले मोटी बा शाह परिवार को मनहूस बताकर नया विवाद खड़ा करेंगी. गोदभराई से पहले मोटी बा घर छोड़कर फार्म हाउस जाने की बात कहती हैं.
Photo Credit : jio hotstar
प्रार्थना मोटी बा को करारा जवाब देकर अपने मायके के लिए स्टैंड लेगी.
Photo Credit : Jio hotstar
माही और राही के बीच गौतम को लेकर तीखी बहस रिश्तों में दरार पैदा करेगी.
Photo Credit : Jio Hotstar
बड़ा धमाका तब होगा जब मोटी बा गोदभराई में गौतम को पिता की जगह बैठाने की कोशिश करेगी
Photo Credit : Jio Hotstar
जिसके बाद अनुपमा गौतम को गुस्से से स्टूल पर लात मारकर उसे गिरा देगी.
Photo Credit : jio Hotstar
अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे अनुपमा इस परिस्थिति को कैसे संभालती हैं.
Photo Credit : Jio hotstar