Anupamaa: गोदभराई में गौतम की क्लास लगाएगी अनुपमा, पाखी के सामने आएगी दिवाकर की सच्चाई?

Photo Credit : Jio Hotstar

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. जहां अनुपमा पाखी को जल्दबाजी में शादी न करने की सलाह देगी.

Photo Credit : Jio Hotstar

दूसरी ओर दिवाकर का असली चेहरा सामने आएगा, जो पाखी को सिर्फ अपने मतलब के लिए इस्तेमाल कर रहा है.

Photo Credit : jio Hotstar

गोदभराई से पहले मोटी बा शाह परिवार को मनहूस बताकर नया विवाद खड़ा करेंगी. ​गोदभराई से पहले मोटी बा घर छोड़कर फार्म हाउस जाने की बात कहती हैं.

Photo Credit : jio hotstar

प्रार्थना मोटी बा को करारा जवाब देकर अपने मायके के लिए स्टैंड लेगी.

Photo Credit : Jio hotstar

माही और राही के बीच गौतम को लेकर तीखी बहस रिश्तों में दरार पैदा करेगी.

Photo Credit : Jio Hotstar

बड़ा धमाका तब होगा जब मोटी बा गोदभराई में गौतम को पिता की जगह बैठाने की कोशिश करेगी

Photo Credit : Jio Hotstar

जिसके बाद अनुपमा गौतम को गुस्से से स्टूल पर लात मारकर उसे गिरा देगी.

Photo Credit : jio Hotstar

अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे अनुपमा इस परिस्थिति को कैसे संभालती हैं.

Photo Credit : Jio hotstar