Anupamaa में बड़ा ट्विस्ट, राही-प्रेरणा में हुई लड़ाई, पाखी को फंसाने का दिवाकर ने बनाया मास्टरप्लान

Jan 05, 2026, 05:27 PM
Photo Credit : Jio Hotstar / Starplus

5 जनवरी के एपिसोड में अनुपमा की जिंदगी एक बार फिर करवट लेती दिखेगी. लीला और बापूजी के अहमदाबाद जाने की खबर उसे इमोशनल कर देगी.

वहीं, अनुपमा सीरियल में आने वाले एपिसोड में कॉलेज रीयूनियन में पाखी और दिवाकर की मुलाकात पुराने फीलिंग्स जगा देगी. दिवाकर शादी का प्रपोजल देकर पाखी को अपने जाल में फंसाता नजर आएगा.

Photo Credit : Jio hotstar / Star Plus

पाखी दिवाकर की बातों में आकर भविष्य के सपने देखने लगेगी. लेकिन दिवाकर के इरादे कुछ और ही होंगे जो आगे बड़ा तूफान लाएंगे.

Photo Credit : Jio Hotstar / Star Plus

प्रेरणा और अनुपमा की नजदीकी राही को बेचैन कर देगी. जलन और गलतफहमी से रिश्तों में दरार पड़ती दिखेगी.

Photo Credit : Jio Hotstar / Starplus

राही और प्रेम का रोमांस दर्शकों का दिल जित लेगा. नोजरिंग, डांस और प्यार के पल कहानी में मिठास घोलेंगे.

Photo Credit : Jio Hotstar / Star Plus

प्रेम राही को देखने की कोशिश करेगा, लेकिन प्रेरणा उसके रास्ते में आ जाती है. प्रेम गलती से प्रेरणा को गले लगा लेता है, जिससे राही और प्रेरणा के बीच तनाव पैदा होगा.

Photo Credit : Jio Hotstar / StarPlus

दूसरी ओर भारती की नई शुरुआत घर में नया ट्विस्ट लाएगी. वरुण, रजनी ओर अनुपमा के बीच तनाव टीआरपी बढ़ाने वाला साबित होगा.

Photo Credit : Jio Hotstar / Starplus