Anupamaa: दिवाकर के घर में एंट्री से अनुपमा ने खोया अपना आपा, राही के सामने खुलेगी रजनी की सच्चाई

Jan 06, 2026, 01:18 PM
Photo Credit : Jio Hotstar / StarPlus

6 जनवरी के आने वाले एपिसोड में राजन शाही का शो अनुपमा साथ बड़े महाट्विस्ट के साथ दर्शकों को चौंकाने वाला ड्रामा दिखाएगा.

Photo Credit : Jio hotstar / Star Plus

प्रेम और राही के बीच की गलतफहमियां दूर होती नजर आएगी. जिसके बाद राही को प्रेम पर यकीन हो जाता है कि प्रेम उसे कभी नहीं छोड़ेगा.

Photo Credit : Jio Hotstar

रजनी भारती का घर में स्वागत करने का नाटक करती है ओर चॉल के पेपर्स देखकर खुश होती है, रजनी दावा करती है कि उनकी खुशियों को अब किसी की नजर हीं लगेगी.

Photo Credit : Jio Hotstar

दिवाकर पाखी को प्रपोज करता है और कॉलेज के प्यार का खुलासा करता है, जिससे पाखी इमोशंस में बहकर सच्चाई समझ नहीं पाती.

Photo Credit : Jio Hotstar

वहीं अनुपमा अहमदाबाद वापस आने वाली है. अहमदाबाद में अंश अनुपमा का स्वागत करने वाला है.

Photo Credit : Jio Hotstar

​आगे राही प्रेरणा की बातें सुनकर फैसला कर लेती है कि वो रजनी का सच पता करके रहेगी कि वो सच में अच्छी है या नहीं.

Photo Credit : Jio Hotstar

आने वाले एपिसोड में अनुपमा के फोन पर पराग की कॉल आएगी, जिसे देखकर रजनी घबरा जाएगी. जिसके बाद ख्याति पराग का फोन उठती है.

Photo Credit : Jio Hotstar

जहां ख्याति बातों-बातों में ये भी कह देगी कि पराग ने ही आप लोगों को बुलाने के लिए कहा है, क्योंकि आप लोगों की वजह से उनका काम हो पाया है.

Photo Credit : Jio Hotstar