Anupamaa: पराग को मिलेगा अंश और प्रेम का साथ, रजनी को अब लगेगा अनुपमा से डर

Jan 29, 2026, 03:27 PM
Photo Credit : jio hotstar

चॉल में अनुपमा को इस हालत में देखकर जस्सी और बाकी औरतें घबरा जाएंगी. सरिता ताई उसे होश में लाएगी और उठते है अनुपमा इंसाफ की बात दोहराएगी.

Photo Credit : Jio Hotstar

घर बिकने की खबर सुनते है वसुंधरा की तबीयत बिगड़ जाएगी राही बात करने पहुंचेगी लेकिन वसुंधरा उस पर भड़कते हुए अनुपमा को दोषी ठहराएगी.

Photo Credit : Jio hotstar

हालात ऐसे बनेंगे कि पराग का छोटा भाई भी उसका साथ छोड़ देगा, पराग लाख रोकने की कोशिश करेगा लेकिन इस बार उसकी कोई नहीं सुनेगा.

Photo Credit : Jio hotstar

पैसों के लिए पराग गौतम से मदद मांगेगा, लेकिन गौतम और माही साफ मना कर देंगे और कहेंगे कि बच्चे के पैसों से कोई समझौता नहीं होगा.

Photo Credit : Jio hotstar

तभी अंश कोठारी हाउस पहुंचेगा और पराग को लोग दिलाने का रास्ता बताएगा, साथ ही प्रार्थना भी खुलकर पराग के सपोर्ट में खड़ी होगी.

Photo Credit : jio Hotstar

अंश और प्रेम मिलकर पराग की मदद करेंगे, कोठारी हाउस बचाने के लिए पैसे जुटाएंगे और उनका साथ देखकर पराग इमोशनल हो जाएगा.

Photo Credit : Jio Hotstar

दूसरी तरफ रजनी को डर सताएगा कि अनुपमा उसे हरा देगी, वो अनुपमा का पीछा करेगी और धमकाएगी, लेकिन अनुपमा किसी की नहीं सुनेगी.

Photo Credit : Jio Hotstar