अनुपमा में प्रेम का सच आएगा सामने, अनुपमा और राही को लगेगा झटका

अनुपमा और राही जब प्रेम के घर पहुंचते है तो प्रेम की दादी उन्हें रोक देती है.

जिसके बाद वो कहती है कि हमें नौकरों की जरूरत नहीं है.

अनुपमा कहती है कि प्रेम की मां ने हमे प्रसाद बनाने के लिए बुलाया है.

वहीं पराग बोलता है कि जिनकी हैसियत इस घर का प्रसाद पाने की नहीं है. वो प्रसाद बनाने आए है.

जिसके बाद वो पैसे दिखाकर कहता है कि ये रही आपके समय की कीमत.

वो बोलती है की श्रद्धा का मोल आप नहीं दे पाएंगे. वहीं राही 1 रुपये उनके पैसे पर रख देती है.

राही बोलती है कि ये आपके पैसे पर हम चढ़ावा दे रहे है. वहीं अनुपमा बोलती है कि हमारा इस घर से लेना-देना नहीं है.

जिसके बाद दोनों जैसे ही घर से बाहर जा रही होती है तो उन्हें प्रेम वहां पर दिखता है.