अनुपमा को होगा प्रार्थना पर शक, पराग लेगा मां-बेटी से बदला
शो में पराग मन में कहता है कि त्योहार खराब नहीं करूंगा, लेकिन मेरी गाड़ी और मेरी बा का बदला जरूर लूंगा.
अनुपमा वहां पर काम शुरू कर देती है और जानकी काकी से कहती है कि जिस कार से राधा का एक्सीडेंट होने वाला था. वो बा है.
जिसके बाद राहा बोलती है कि इसलिए आप उन्हें देखकर शॉक हो गई थी.
वहीं अनुपमा से प्रार्थना मिलने के लिए आती है और कहती है कि पराग मेरे पिता है.
प्रार्थना अनुपमा से बात करती है, तभी वहां पर उसका पति आता है और उस पर चिल्लाना शुरु कर देता है.
जिसके बाद अनुपमा मन में सोचती है कि प्रार्थना शादीशुदा है. तो वो प्रेम की सिर्फ दोस्त है.
बा कहती है कि खाना पूरे मन से और सफाई से बनाना. श्रीनाथ जी के भोग से हम प्रसन्न हुए.
वहीं बा बोलती है कि किसी के वो वाले दिन तो नहीं है. अगर हैं, तो वो दूर रहे.
जिसके बाद राही बोलती है कि क्यों यशोदा मैया उन दिनों कान्हा जी को भूखा रखती था क्या.