'सब पार्टनर की मर्जी से...', एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर अन्नया पांडे ने किया बड़ा खुलासा
अनन्या पांडे अपनी फिल्मों और एक्टिंग के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती है.
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. वहीं रिलेशनशिप पर भी बात की.
राज शमानी के पॉडकास्ट पर एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं सब पार्टनर की मर्जी से करती थी, उसकी पसंद के हिसाब से खुद को बदल लिया करती थीं.'
'लेकिन अब मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर मुझे ऐसे ही पसंद करें जैसी मैं हूं. मैं रिश्ते में कोई समझौता नहीं करना चाहती.'
रोमांस को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- 'रोमांस सिर्फ बड़े इशारों से नहीं, बल्कि छोटे-छोटे ध्यान देने वाली बातों से भी जताया जा सकता है.'
'रोमांस का मतलब सिर्फ सॉल्यूशन नहीं, बल्कि एक-दूसरे को समझना भी है.' बता दें, एक्ट्रेस का मार्च में आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप हुआ था.
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने लगभग 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. दोनों कई बार साथ स्पॉट किए जाते थे.
इससे पहले एक्ट्रेस का नाम ईशान खट्टर और कार्तिक आर्यन से भी जुड़ा था. हालांकि एक्ट्रेस ने इसे लेकर कभी हामी नहीं भरी.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next