बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे 28 साल की उम्र में मां बनने वाली हैं.

Photo Credit : @alannapanday

कुछ महीनों पहले अलाना ने पति के साथ रिवील किया था कि वो बेटे को जन्म देने वाली हैं.

Photo Credit : @alannapanday

अलाना अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते और उसे संभालते दिखाई देती हैं.

Photo Credit : @alannapanday

हाल ही में अलाना ने क्रोशिया की बनी ब्रा, स्लीव्स और साइड कट स्कर्ट में फोटो शेयर की.

Photo Credit : @alannapanday

अलाना ने इस फोटो में फूल पकड़े हुए हैं, उन्हें देखकर लग रहा है कि वो प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं.

Photo Credit : @alannapanday

अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में अलाना ने काफी ट्रैवल किया है. वहीं पति संग फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Photo Credit : @alannapanday

अलाना के मां बनने से अनन्या मौसी बनेंगी. एक्ट्रेस के परिवार बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Photo Credit : @alannapanday