फिल्म ‘विक्की डोनर’ में एक्ट्रेस कमलेश गिल ने बिजी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में वो निडर होती है और लोगों को भी ऐसा बनने के लिए प्रेरित करती हैं.
फिल्म 102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन ने दत्तात्रेय वखारिया का किरदार निभाया जो 102 साल का होता है, लेकिन अपनी जिंदगी को खुलकर एन्जॉय करता है.
इस लिस्ट में दिवंगत ऋषि कपूर का नाम ना हो ये कैसे हो सकता है. एक्टर ने कपूर एंड सन्स में खुशमिजाज, बिंदास दादू का रोल प्ले किया था. जो मरने की एक्टिंग करते हैं.
फिल्म ‘फाइंडिंग फैनी’ में नसीरुद्दीन शाह ने फ्रैडी का रोल निभाया है, जो एक पोस्टमैन होता है. उनका मजाकिया और जिंदादिल अंदाज फैंस को खूब पसंद आया.
इस लिस्ट में दिवंगत एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का भी नाम शामिल है, जिन्होंने फिल्म बधाई हो में दादी का किरदार निभाया था. उनका रोल काफी मजेदार था.