अजय देवगन से अक्षय कुमार तक, सिख के रोल में पगड़ी पहने खूब जचे ये स्टार

अजय देवगन

इस लिस्ट में पहला नाम अजय देवगन का है. सन ऑफ सरदार में एक्टर का सीख किरदार फैंस का फेवरेट बन गया.

सन ऑफ सरदार का दूसरा पार्ट 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. एक बार फिर अजय पगड़ी में नजर आएंगे.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने ‘सिंह इज़ किंग’ में हैप्पी सिंह वाले किरदार ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था.

वैसे अक्षय कई फिल्मों में सरदार का रोल निभा चुके. केसरी में भी उन्होंने पगड़ी पहने सीख रोल निभाया था.

आमिर खान

आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा में अपनी पगड़ी, दाढ़ी और मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया था.

अभिषेक बच्चन

इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन का भी नाम शामिल है. फिल्म ‘मनमर्ज़ियां’ में उनका शांत और इमोशनल रोल लोगों को पसंद आया था.

फरहान अख्तर

फरहान अख्तर ने भाग मिल्खा भाग में मिल्खा सिंह के किरदार के लिए कड़ी ट्रेनिंग की थी. उनके सरदार लुक ने लोगों का दिल जीता था.

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने फिल्म रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर में हरप्रीत सिंह बेदी के किरदार में देखा गया था. इस सिख लुक में वो बेहद जच रहे थे.