पतंजलि ने दिवाली से पहले शेयर होल्डर्स को दिया बड़ा तोहफा, एक शेयर पर दो का बोनस

पंतजलि फूड्स लिमिटेड निवेशकों को बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है. इसके लेकर कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की घोषण की है.

पंतजलि फूड्स लिमिटेड निवेशकों को बोनस शेयर देने का निर्णय लिया है. इसके लेकर कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की घोषण की है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
patanjali research update

patanjali research update Photograph: (social media)

पतंजलि ने दिवाली से पहले शेयर होल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी निवेशकों को एक शेयर पर दो शेयर का बोनस देने जा रही है. इसके​ लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने बोनस शेयर के 11 सितंबर 2025 की ​तिथि तय की है. पतंजलि फूड्स लिमिटेड कंपनी अभी बीएसई पर लिस्टेड है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक स्टॉक पर निवेशकों को दो शेयर बोनस में दिया जाएगा. इससे कंपनी ने रिकॉर्ड डेट अगले माह यानी सितंबर में तय की है. ये 11 सितंबर 2025 है.

Advertisment

वहीं, कंपनी बोनस शेयर देने से पहले कंपनी डिविडेंड भी प्रदान कर रही है. इसके लिए पतंजलि ने 3 सितंबर की तारीख तय की है. बाबा रामदेव की अगुवाई वाली यह कंपनी 1 शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड भी दे रही है. इससे पहले भी कंपनी ने निवेशकों ने वर्ष 2024 में 2 बार डिविडेंड दिया. पहले 8 रुपये का ऑफर था, वहीं दूसरी बार 14 रुपये का डिविडेंड ऑफर किया था.

कंपनी के परिणाम 

पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने जून तिमाही में शानदार परिणाम दिखाए हैं. कंपनी ने कुल 8,899.70 करोड़   रुपये का रेवेन्यू कमाया है. बीते साल की इस तिमाही के 7,177.17 करोड़ रुपये काफी अधिक है. कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट 1,259.19 करोड़ रुपये रहा है. ये बीते साल से 23.81% की बढ़ोतरी है. टैक्स के बाद का प्रॉफिट (PAT) 180.39 करोड़ रुपये तक रहा. इसका मार्जिन 2.02 प्रतिशत है.

किस से हुई कमाई

फूड और दूसरे FMCG प्रोडक्ट्स से 1,660.67 करोड़ का रेवेन्यू आया. होम और पर्सनल केयर से 639.02 करोड़ रुपये और खाने के तेल से 6,685.86 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आया.

कंपनी के शेयरों का हाल

बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 693.86 अंक की तेजी के संग 81,306.85 बंद हुआ था. सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों में भी बिकवाली देखी गई. इसका असर पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयरों पर दिखा. पतंजलि के शेयर 0.47 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 1804.05 रुपये पर क्लोज हुआ. 

Patanjali Patanjali Ayurveda Patanjali Ayurved Patanjali Ayurvedic Medicines
Advertisment