सर्दियों में निकल रहे हैं पिंपल्स तो ऐसे पाएं छुटकारा
पिंपल्स से छुटकारा पाने में घर पर बनाया एक फेस पैक भी आपकी मदद कर सकता है.
फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले थोड़े चावल पानी में उबाल लें. चावल उबालने के बाद उसका पानी एक कटोरे में छानकर अलग कर लें.
चावल के पानी के दो चम्मच लें और उसमें एक चम्मच मुलतानी मिट्टी डालें. मुलतानी मिट्टी और पानी को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें.
पेस्ट में 4 ड्रॉप के करीब टी-ट्री ऑयल डालें और मिक्स कर लें. अब आपका फेस पैक तैयार है, इसे आप हफ्ते में एक बार लगा सकती हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक, पिंपल्स दूर करने के लिए नीम का पानी भी मदद कर सकता है. इसके लिए सबसे पहले नीम की कुछ पत्तियां लें और उसे पानी में उबाल लें.
पानी उबालने के बाद उसे छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. इस नीम के पानी को एक दिन में तीन बार स्प्रे करना मददगारी साबित हो सकता है.
पिंपल्स से राहत पाने के लिए अगर आप कोई टिप या नुस्खा ट्राई कर रही हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.
सर्दियों में भी फेस की क्लींजिंग जरूरी है. केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट से बार-बार चेहरा नहीं धोना चाहती हैं, तो केवल पानी से भी अच्छी तरह फेस साप कर सकती हैं.