नाखून की देखभाल जरूरी है. इससे आप अच्छे दिखते हैं और आपकी सेहत भी ठीक रहती है.
Photo Credit : pexels
ऐसे में ये कुछ नाखून की देखभाल के लिए ये कुछ घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं.
Photo Credit : pexels
नाखूनों पर नारियल या जैतून के तेल की मालिश करना नाखूनों को मजबूती प्रदान कर सकता है.
Photo Credit : pexels
गरम पानी में नमक मिलाकर अपने हाथों को दोपहर में डालना नाखूनों को स्वस्थ बनाए रख सकता है.
Photo Credit : pexels
नियमित रूप से नाखून काटना और साफ रखना इन्हें स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकता है.
Photo Credit : pexels
लहसुन के तेल में अंटीफंगल गुण होते हैं, इसे नाखूनों पर लगाने से स्वस्थ रह सकते हैं.
Photo Credit : pexels
बर्गरास आयल का उपयोग नाखूनों को मैनिक्योर करने के लिए किया जा सकता है.
Photo Credit : pexels