धूप से काली त्वचा को ऐसे करें गोरा

गर्मियों के मौसम में सन टैन एक आम समस्या हो जाती है.

ऐसे में हम आपको सन टैन को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय के बारे में बता रहें हैं.

नींबू के रस और शहद का पेस्ट चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें.

केले और शहद का पेस्ट चेहरे पर लगाने से सन टैन हटाने में मदद मिलता है.

सन टैन को दूर करने के लिए दही और बेसन का पेस्ट चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें.

चंदन पाउडर और गुलाब जल का पेस्ट चेहरे पर लगाने से सन टैन को दूर करने में मदद मिलता है.

पपीता और शहद का पेस्ट चेहरे पर 15-20 मिनट लगाने से सन टैन को दूर करने में मदद मिलता है.