लोहड़ी के लिए यहां देखें लेटेस्ट, सिंपल, ईजी मेहंदी डिजाइन
लोहड़ी पर आप ढोल बजाते हुए ऐसी मेहंदी डिजाइन बनवा सकते हैं. ये दिखने में बहुत ही शानदार लगेगी.
स्टाइलिश अंदाज में लोहड़ी के लिए ये खास मेहंदी डिजाइन भी गोरे-गोरे हाथों पर खूब अच्छी दिखेगी. इस आकार वाली मेहंदी काफी नया ट्रेंडी लुक देगी.
बैक हैंड पर गर्लिश लुक की सिंपल मेहंदी का यह डिजाइन बनवाना है. तो ये वाली डिजाइन तो इस फेस्टिव सीजन पर जरूर ट्राई करें.
हैप्पी लोहड़ी की ये वाली मेहंदी भी त्योहार पर खूब जचेगी, जरूर ही अगर आप कोई फेस्टिव वाइब वाली मेहंदी का डिजाइन तलाश रहे हैं.
आपके लिए परफेक्ट है, ढोल, लोहड़ी के साथ कमल फूल का डिजाइन कमाल लग रहा है.
लेटेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन तलाश रहे हैं, तो नई दुल्हन से लेकर घर की बेटियों तक के हाथों में ये सारी ही मेहंदी की डिजाइन्स एकदम परफेक्ट खिला खिला लुक देंगी.