Gold Facial करवाने के बाद ऐसे रखें चेहरे का ख्याल, डबल आएगा निखार

फेशियल करवाने के बाद स्किन सेंसिटिव हो जाती है. कई बार महिलाओं के फेशियल करवाने के बाद पिंपल तक हो जाते हैं. इसकी देखभाल करने के लिए ये टिप्स फॉलो करें.

फेशियल करवाने के बाद तो मेकअप करने से बचना चाहिए.मेकअप कितनी भी अच्छी क्वालिटी का क्यों ना हो इसे लगाने के साइड इफैक्ट होते ही हैं.

फेशियल करवाने के बाद स्किन के छिद्र खुल जाते हैं, ऐसे में जब आप स्किन पर हैवी मेकअप अप्लाई करती हैं तो मेकअप स्किन के अंदर ऑब्ज़र्व हो सकती है

अगर मेकअप लगाया है तो घर आने के बाद फेस वॉश करें. फिर गुलाब जल लगाकर चेहरे को ठंडक पहुंचाएं. ऐसा करने से आपके चेहरे का ग्लो बरकरार रहेगा.

फेशियल करवाने के बाद बॉडी स्पा लेने से बचें. ऐसा करने से चेहरे की स्किन को और भी सेंसिटिव हो सकती है. ये आपकी त्वचा के लिए हेल्दी नहीं है.

फेशियल के बाद कम से कम एक हफ्ते तक आपको डायरेक्ट धूप में आने से बचना चाहिए. बाहर जाने के समय चेहरे को अच्छे से ढककर निकलें.

स्किन पर डायरेक्ट धूप पड़ते ही टेनिंग हो सकती है और चेहरे का ग्लो जा सकता है.