होली के बाद कानों के अंदर जमा रंग छुड़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

रंगों का त्योहार होली भारत के खास पर्व में से एक है.

होली में लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर गले लगते हैं.

लेकिन होली के बाद शरीर से रंग छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

Photo Credit : News Nation

वहीं कुछ रंग ऐसे होते हैं जो आसानी से नहीं छूट पाते हैं.

Photo Credit : News Nation

ऐसे में होली खेलते दौरान रंग अगर कानों में चला जाता है तो परेशानी होती है.

कानों में जमा रंग हटाने के लिए आप सरसों के तेल को गर्म करके ठंडा कर लें.

ऐसा करने से कानों में जमा रंग आसानी से निकल सकता है.

Photo Credit : Social Media