होली में बालों को रंगों से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
होली खेलने के बाद बालों से रंग छुड़ाना बेहद मुश्किल हो जाता है.
ऐसे में आप होली में बालों को रंगों से बचाने के लिए कुछ तरीके अपना सकते हैं.
होली खेलने से पहले बालों में तेल लगाएं. इससे रंग बालों में चिपक नहीं पाएंगे और आसानी से छूट जाएंगे
होली खेलते समय बालों को सही तरीके से ढक लें, इससे रंग बालों में नहीं जाएंगे.
होली से पहले बालों में अच्छी तरह से कंडीशनर लगाएं. इससे बालों को रंगों से बचाया जा सकता है.
होली खेलते समय बालों को बांध लें. इससे होली खेलते दौरान रंग बालों में नहीं जाएंगे.
Photo Credit : news nation
होली से पहले बालों में वैसलीन लगाएं. इससे रंग बालों में चिपक नहीं पाएंगे और आसानी से छूट जाएंगे
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
& {{ contributors.1.name }}
Read Next