besan main (1)

ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पर ऐसे लगाएं बेसन, फॉलो करें ये टिप्स

besan main (2)

स्किन टैनिंग के लिए भी बेसन काफी फायदेमंद होता है. वहीं स्किन से डार्क स्पोट को भी हटा सकते है.

besan main (3)

अगर आपके चेहरे भी धूल मिट्टी या गंदगी जम गई है, तो आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

besan main (4)

बेसन से फेस का तेल हट जाता है. साथ ही यह चमकदार परत बनाता है.

आप फेस पर बेसन और शहद का फेस पैक भी लगा सकते हैं. इससे फेस चमक जाता है.

आप बेसन और एलोवेरा का पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे सूजन कम होती है.

बेसन और हल्दी का पैक भी फेस के लिए काफी फायदेमंद होता है.

इससे फेक के धब्बों को कम करने और त्वचा को चमकदार बनाता है.