बोल्ड लुक के लिए ट्राई करें ये 6 डार्क लिपस्टिक शेड्स
आधुनिक फैशन के दौर में हर महिला सुंदर लुक पाने के लिए मेकअप के साथ लिपस्टिक जरूर लगाती है.
ऐसे में अगर आप भी डार्क लिपस्टिक लगाने की शौकीन हैं, तो हम आपको कुछ अच्छे शेड्स बताने जा रहे हैं
बोल्ड रेड कलर का लिपस्टिक इन दिनों फैशन में है. इसे आप डार्क कलर के आउटफिट पर लगा सकती हैं.
मरून कलर की लिपस्टिक डार्क शेड में अच्छी लगेगी. इसे आप किसी भी आउटफिट पर लगा सकती हैं.
डार्क लिप शेड में आप चॉकलेट ब्राउन लिपस्टिक भी कैरी कर सकती हैं. यह कलर बेस्ट लुक देगा.
वाइन शेड लिपस्टिक आप डार्क लुक पाने के लिए कैरी कर सकती हैं.
पिंक कलर की लिपस्टिक भी आप डार्क शेड्स में कैरी कर सकती हैं. यह कलर काफी अट्रैक्टिव लुक देता है.