शादी में मुंह दिखाई पर बहू को दें खास डिजाइन वाली सोने की अंगूठियां
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है इस दौरान लोग सोने की चीजें खरीदते हैं.
महिलाएं अपनी बेटियों और बहुओं के लिए अंगूठियां, चेन या झुमके खरीदती हैं.
शादी के बाद नई बहू को मुंह दिखाई में सास कुछ सोने की चीजें देती हैं.
ऐसे में अगर आप भी अपनी बहू को मुंह दिखाई में सोने की अंगूठी देना चाहती हैं, तो ये डिजाइन बेस्ट हो सकती हैं.
नई बहू को मुंह दिखाई में आप सोने की अंगूठी मंडला डिजाइन में गिफ्ट कर सकती है.
बहू को मुंह दिखाई में आप सर्कल स्टाइल में लीफ वाली अंगूठी गिफ्ट कर सकती है.
प्लीटेड डिजाइन वाली अंगूठी भी नई बहू के हाथों पर खूब जंचेगी.