Liquid lipstick लगाते टाइम इन बातों का रखें ध्यान, आएगा बॉसी लुक

लिपस्टिक को अप्लाई करने के लिए पहले होठों को प्रिपेयर करना जरूरी होता है. आप पहले बाम लगाएं.

इसके बाद आप होठों पर लिपस्टिक लगाएं. जिससे आपके होठों पर स्मूद फिनिशिंग आएगी.

लिपस्टिक लगाने के लिए जब भी ब्रश को निकालें तो शीशी के किनारों पर लिपस्टिक को अच्छी तरह से पोंछ दें.

ब्रश से एक्स्ट्रा लिपस्टिक हटा दें. फिर होठों पर अप्लाई करें.

लिपस्टिक लगाने के फौरन बाद अक्सर दोनों होठों की लिपस्टिक को मिक्स कर देते हैं.

ऐसा करने से एक लाइन सी क्रिएट हो जाती है और स्मूद लुक नहीं आता. इसलिए दोनों होंठों पर इक्वली लगाएं और मिक्स न करें.

लिक्विड लिपस्टिक के एक कोट लगाने के बाद ड्राई होने का इंतजार करें.