लिपस्टिक लगाने से पहले आप होठों को अच्छे से साफ कर उसपर मॉइश्चराज़र लगाएंगी तो लिप्स सोफ्ट रहेंगे
Photo Credit : pixabay.com
लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा होटों पर पेंसिल लगाएं इससे आपकी लिपस्टिक कभी नहीं फैलेगी
Photo Credit : pixabay.com
लिपस्टिक हमेशा ब्रश से लगानी चाहिए. इससे लिपस्टिक फैलती नहीं और एक जैसी लगती है
Photo Credit : pixabay.com
लिपस्टिक लगाने के बाद उसकी ब्लॉटिंग करना बहुत जरूरी है. ऐसा करने से कप पर भी लिपस्टिक नहीं लगेगी
Photo Credit : pixabay.com
कॉस्मेटिक फ्रिज में रखने से उसकी गुणवत्ता बढ़ती है. फ्रिज में रखी लिपस्टिक लगाने से वो कभी नही फैलती
Photo Credit : Social Media