Anupamaa: मोटी बा और गौतम को अनुपमा दिखाएगी औकात, कोठारी और शाह परिवार में छिड़ेगी जंग
Khushi Samarjeet Giri
Jan 12, 2026, 04:12 PM
Photo Credit : Jio Hotstar
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में शाह और कोठारी परिवार में जंग छिड़ जाएगी.
Photo Credit : jio hotstar
गोदभराई के मंच पर गौतम जब प्रार्थना को तोहफा देंगे तब घर में बड़ा हंगामा होगा.
Photo Credit : jio Hotstar
मोटी बा और पराग प्रार्थना से कागजों पेपर पर साइन करने के लिए कहते हैं ताकि आने वाला बच्चा राजकुमार की तरह रहे.
Photo Credit : jio Hotstar
वहीं पराग कहेगा कि मैं भी चाहता हूं कि बच्चा यहां रहे क्योंकि अंश एक अच्छा पति तो नहीं बन पाया, पिता क्या बनेगा.
Photo Credit : jio Hotstar
दूसरी ओर गौतम गुस्से में प्रार्थना का हाथ पकड़ घसीटता है तभी अनुपमा बीच में आकर रोकेगी जिसके बाद गौतम और मोटी बा से बहस होगी.
Photo Credit : jio Hotstar
मोटी बा कहती है कि हम जो कुछ कर रहे हैं अपनी बेटी के लिए कर रहे हैं. अनुपमा जवाब देगी, 'नहीं आपको सिर्फ अपने घमंड और जिद्द की पड़ी है न की परिवार की.'
Photo Credit : Jio Hotstar
पराग भी बेटी को छोड़कर गौतम का साथ देगा जिसके बाद प्रार्थना अपने पिता पराग से कहेगी कि मैं यहां से टूटकर जा रही हूं.
Photo Credit : Jio hotstar
ऐसे में मोटी बा प्रार्थना का हाथ पकड़कर घसीटेंगी जिसपर अनुपमा जैसे ही उन्हें हटाएंगी तो मोटी बा को धक्का लग जाएगा.
Photo Credit : Jio Hotstar
इस गलतफहमी के बाद पराग बीच में दुपट्टा डालेगा और कहेगा कि अब मुझे देखना है कि अनुपमा जी या मेरी टीम में कौन किसके साथ है.
Photo Credit : Jio Hotstar