जस्सी के फोन से अनुपमा हिल जाती है और चॉल बचाने के लिए मुंबई जाने का फैसला कर लेती है. जिससे परिवार में घमासान मच जाता है.
Photo Credit : Jio Hotstar
अंश किंजल और लीला ने अनुपमा को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन अनुपमा राही और प्रेम के साथ मुंबई के लिए रवाना होगी.
Photo Credit : Jio Hotstar
रास्ते में जाम में फंसने के कारण प्रेम और राही पीछे रह जाते हैं और अनुपमा अकेली रजनी के घर पहुंच जाती है. जहां दरवाजे पर ताला देखकर हैरान हो जाती है.
Photo Credit : Jio hotstar
दूसरी ओर प्रेम और राही को प्रेरणा मिलने वाली है. प्रेम और राही को प्रेरणा बताएगी कि उसे रजनी पर पहले से ही शक था. ऐसे में तीनों मिलकर चॉल की तरफ चल देंगे.
Photo Credit : Jio hotstar
चॉल पहुंचते ही अनुपमा ने रजनी से भिड़कर बुल्डोजर रोकने की गुहार लगाई लेकिन रजनी ने सबके सामने उल्टे आरोप लगाते हुए झूठा दावा कर देगी.
Photo Credit : Jio hotstar
रजनी की बातों में आकर चॉलवाले भड़क जाएंगे और अनुपमा को लालची बताने लगाते है.
Photo Credit : Jio hotstar
वहीं प्रेरणा अपनी मां की पोल खोलने की कोशिश करती है लेकिन हंगामे में किसी ने उसकी बात पर भरोसा नहीं किया, तभी वहां गुस्से में पराग चॉल पहुंच जाएगा.
Photo Credit : Jio hotstar
पराग को देखकर अनुपमा को रजनी की साजिश का पूरा पता चल जाएगा फिर अनुपमा चॉल को बचाने के लिए बुल्डोजर के सामने लेट जाती है.