Anupamaa: अनुपमा की नई लड़ाई, रजनी का करेगी खेल खत्म, शुरू होगी पराग की बर्बादी
Khushi Samarjeet Giri
Jan 22, 2026, 04:16 PM
Photo Credit : jio Hotstar
अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जी हां आने वाले एपिसोड में अनुपमा की नई लड़ाई शुरू होने वाली है.
Photo Credit : jio hotstar
पराग इमोशनल होकर अनुपमा से प्रोजेक्ट छोड़ने की विनती करेगा बोलेगा उसका सब कुछ दांव पर है मेरा परिवार सड़क पर आएगा.
Photo Credit : Jio Hotstar
दुविधा में फंसी अनुपमा तय नहीं कर पाएगी की वो किसका साथ दे इंसाफ या रिश्तों का.
Photo Credit : Jio Hotstar
चॉल वाले गुस्से में अनुपमा का सामान चॉल से बाहर फेके देंगे, लेकिन अनुपमा चॉल वालो का साथ नहीं छोड़ेगी.
Photo Credit : Jio hotstar
पारितोष पराग की बर्बादी पर अपने घर में डांस करेगा। वो घरवालों को बताएगा कि रजनी ने न केवल मम्मी नहीं बल्कि पराग कोठारी को भी बेवकूफ बना दिया है.
Photo Credit : Jio Hotstar
अनुपमा चॉल से निकलने के बाद और बाहर टेंट लगाकर रहने लगेगी और रजनी खुले आम बदले की चेतावनी देगी.
Photo Credit : Jio Hotstar
परी अनुपमा को रणनीति समझाएगी और रजनी की पब्लिक इमेज पर वार कर सोशल मीडिया से पोल खोलने के लिए कहेगी.
Photo Credit : Jio Hotstar
अनुपमा रजनी के खिलाफ के थाने पहुंचेगी जहां दोनों में आमना-सामना होगा.
Photo Credit : Jio Hotstar