Anupamaa: अनुपमा ने दिया रजनी को चुनौती, वहीं ख्याति ने राही की गलतफैमी को किया दूर

Jan 26, 2026, 05:03 PM
Photo Credit : Jio Hotstar

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में राही अपनी मां पर भड़क जाती है और अनुपमा पर सिर्फ खुद के बारे में सोचने का आरोप लगाती है.

Photo Credit : jio hotstar

राही की बातें सुन प्रेम उसे फटकारता है और कहता है कि मुश्किल वक्त में अपनों का साथ छोड़ना उसकी और माही की सबसे बड़ी कमजोरी है.

Photo Credit : Jio Hotstar

जब राही प्रेम से चुनाव करने को कहती है तो वो अनुपमा का नाम लेता है जिससे राही और ज्यादा टूट जाती है.

Photo Credit : Jio hotstar

मोटी बा श्रीनाथ जी से घर बचाने की मन्नत मांगती हैं वहीं मीता उन्हें डराती है कि अब गरीबों जैसी जिंदगी जीनी पड़ेगी.

Photo Credit : jio hotstar

रोती हुई राही, सास ख्याति से कहती है कि मां की वजह से घर छीन रहा है, लेकिन ख्याति उसकी गलतफहमी दूर कर देती है.

Photo Credit : Jio hotstar

ख्याति बताती है कि पराग ने डील पहले ही तोड़ दी थी और राही को अपनी मां अनुपमा पर गर्व करना चाहिए.

Photo Credit : Jio hotstar

मुंबई पहुंची अनुपमा की रजनी से तीखी भिड़ंत होती है जहां रजनी उसे नीचे दिखाने की कोशिश करती है.

Photo Credit : Jio Hotstar

साबुत कम होने के बावजूद अनुपमा हार नहीं मानती और रजनी को खुली चुनौती देती है.

Photo Credit : jio hotstar