Anupamaa: क्या रजनी होगी अनुपमा को जिंदा जलाने के प्लान में कामयाब, प्रेरणा की जा सकती है जान?
Photo Credit : Jio hotstar
आने वाले एपिसोड में अनुपमा मीडिया के सामने रजनी के खिलाफ बोलेगी, लेकिन उसकी पर्सनल लाइफ पर कुछ नहीं कहेगी, अपने उसूलों पर कायम रहकर सच का साथ देती नजर आएगी.
Photo Credit : Jio Hotstar
मीडिया से मिलने के बाद अनुपमा रजनी के घर पहुंचेगी और चॉल की औरतों के साथ अंशन करेगी, यहां तक कि खाना-पीना भी छोड़ देगी.
Photo Credit : jio hotstar
अनुपमा को रोकने के लिए रजनी के कहने पर वरुण चॉल में आगे लगवा देगा, बिना ये जाने कि इस साजिश में उसकी बहन भी फंस जाएगी.
Photo Credit : jio Hotstar
आग लगने के बाद चॉल में अफरा-तफरी मच जाएगी और प्रेरणा आग में फंस जाएगी, जिसकी खबर जस्सी घबराई हुई अनुपम को देगी.
Photo Credit : Jio hotstar
प्रेरणा के आगे में फंसने की खबर सुनते ही अनुपमा टूट जाएगी और ये बात जल्द ही रजनी तक भी पहुंच जाएगी, जिससे हालात और गंभीर हो जाएंगे.
Photo Credit : Jio Hotstar
बिना कुछ सोचे-समझ अनुपमा आग में कूद पड़ेगी, उसे देखकर राही बुरी तरह घबरा जाएगी, लेकिन अनुपमा प्रेरणा को बचाने की ठान लेगी.
Photo Credit : Jio Hotstar
रजनी के सामने अनुपमा आग से प्रेरणा को जिन्दा बाहर ले आएगी, अपनी बेटी को सुरक्षित देखकर रजनी फुट-फुटकर रोने लगेगी.