Anupamaa: रजनी की साजिश का फर्दाफाश, पराग खोलेगा पोल, अनुपमा को धक्के मारकर फेंकेगी घर से बाहर

Jan 21, 2026, 05:44 PM
Photo Credit : Jio Hotstar

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा चॉल वालों की बद्दुआ सुनकर रजनी के घर पहुंचती है और उससे आर्डर वापस लेने की मांग करती है.

Photo Credit : Jio Hotstar

रजनी अनुपमा से जलन दिखाते हुए उसके अतीत पर तंज कसती है और अपनी नाकाम जिंदगी का दर्द उगलती है.

Photo Credit : Jio hotstar

रजनी अनुपमा को बताती है पति के अत्याचार मौत और राजनीति में मिली सहानुभूति ने उसे ताकतवर नेता बनाया है आज.

Photo Credit : Jio hotstar

रजनी खुलकर अनुपमा को उसके परिवार और बच्चों की नाकामी याद दिलाकर कहती है कि तू चॉल वालों को छोड़कर अपने बारे में सोच.

Photo Credit : Jio Hotstar

राही मां के वादों से आहत होकर खुद को चोट पहुंचाती है और अनुपमा की नियत पर सवाल उठाती है.

Photo Credit : Jio hotstar

गुस्से में रजनी सिक्योरिटी बुलाकर अनुपमा को धक्के मारती है और घर से बाहर फिंकवाती है.

Photo Credit : Jio Hotstar

सड़क पर भटकती अनुपमा मंदिर पहुंचकर भगवान से रोती है और चॉल वालों के बच्चों की रक्षा मांगती है.

Photo Credit : Jio Hotstar

मंदिर में पराग रजनी की साजिश उजागर करता है बताता है कि मुझे नहीं मालूम था कि रजनी ने आपसे धोखे से साइन कराए हैं. उसने मुझसे कहा था कि वो चॉल वालों की सहमति से साइन लेगी.

Photo Credit : jio hotstar