Anupamaa: ससुराल और मायके में किसको को चुनेगी राही? अनुपमा ने गौतम और मोटी बा को सिखाया सबक

Jan 13, 2026, 01:34 PM
Photo Credit : Jio Hotstar

मोटी बा ससुराल को पराया बताकर प्रार्थना को मायके चुनने को उकसाती हैं साथ ही मीता और परिवार समर्थन करते हैं भी.

Photo Credit : jio Hotstar

अनिल और राजा गुस्से में कहते हैं ससुराल पराया नहीं होता है ये लोग हर शादी में ड्रामा करते है.

Photo Credit : Jio hotstar

पराग अनुपमा के सामने दुपट्टा रखकर कहता है कि, जो अनुपमा जी के साथ जाने वाले लोग है उनका मेरे से कोई रिश्ता नहीं होगा.

Photo Credit : Jio Hotstar

कोठारी परिवार पराग को चुनता है लेकिन प्रार्थना राजा और प्रेम अनुपमा के साथ खड़े होते नजर आएंगे.

Photo Credit : Jio Hotstar

राही फैसले के बीच फंसती है जब पराग मां या ससुराल में से एक चुनने को कहा जाएगा.

Photo Credit : Jio Hotstar

अनुपमा राही को ससुराल की ओर धकेलती है ओर प्रेम को अपने साइड से हाथ पकड़ाकर कोठारी परिवार के साइड जाने के लिए कहती है.

Photo Credit : Jio Hotstar

प्रार्थना अनुपमा के साथ शाह हाउस जाती है जिससे गौतम बौखलाकर कमरे में तोड़फोड़ करता है.

Photo Credit : Jio Hotstar

शाह हाउस में अनुपमा पूरे परिवार के साथ प्रार्थना और अंश का स्वागत करती है.

Photo Credit : Jio hotstar

वही प्रार्थना का पैर घर में कदम रखते ही फिसलती है लेकिन अनुपमा कुछ भी होने से संभालती है.

Photo Credit : Jio Hotstar