Anupamaa: एक तरफ राही अनुपमा के होगी खिलाफ, दूसरी ओर रजनी से होगी प्रेरणा की लड़ाई

Jan 24, 2026, 04:10 PM
Photo Credit : Jio Hotstar

आने वाले एपिसोड में अनुपमा के जीवन में नया बवाल खड़ा होगा जब चॉल, परिवार और सम्मान एक साथ खतरे में पड़ जाएंगे.

Photo Credit : Jio hotstar

रजनी के खिलाफ सबूत जुटाने निकलेगी अनुपमा मगर हर चाल पर रजनी उससे एक कदम आगे रहने वाली है.

Photo Credit : Jio hotstar

पराग की विरासत बचाने की जंग में वसुंधरा बहुत इमोशनल होंगी जबकि बिजनेस का दबाव बढ़ता जाएगा लगातार और चिंता बढ़ेगी.

Photo Credit : jio hotstar

भारती भी रजनी का साथ देते हुए अनुपमा पर सवाल उठाएगी जिससे शाह परिवार और हिल जाएगा.

Photo Credit : Jio Hotstar

रजनी की साजिश अनुपमा को जेल तक पहुंचा सकती है और परिवार में डर फैल जाएगा.

Photo Credit : Jio Hotstar

जस्सी सच के लिए लड़ेगी और भारती को आईना दिखाकर रजनी की चाल सब के सामने उजागर करेगी.

Photo Credit : Jio Hotstar

पराग पहली बार अपनी ही बेटी को नजरअंदाज करेगा. पराग ख्याति से कहेगा कि अब प्रार्थना की शादी हो चुकी है.

Photo Credit : Jio Hotstar