Anupamaa: पराग के सामने आएगी रजनी की सच्चाई, अनुपमा में आया बड़ा ट्विस्ट
Khushi Samarjeet Giri
Jan 19, 2026, 01:18 PM
Photo Credit : Jio hotstar
आज के लेटेस्ट प्रोमो में रजनी चॉल वालों के सामने अनुपमा पर पेंटहाउस लेने और धोखे से साइन कराने का आरोप लगाती है.
Photo Credit : jio hotstar
राही सबको याद दिलाती है कि उसने पहले ही रजनी की नीयत पर शक जताया था, लेकिन तब किसी ने भरोसा नहीं किया.
Photo Credit : Jio hotstar
रजनी दावा करती है कि अनुपमा सच्चाई छुपाना चाहती थी और तब हालात बिगड़ने पर बेवजह ड्रामा कर रही है.
Photo Credit : jio hotstar
रजनी की बातों में आकर चॉल वाले अनुपमा के खिलाफ हो जाते हैं और तभी चॉल तोड़ने के लिए बुलडोजर पहुंचता है.
Photo Credit : Jio hotstar
प्रेम अपने पिता पराग से गुहार लगाता है कि ये सब रोक दिया जाए. बेटे की बात सुनकर पराग रजनी को ये सब रोकने के लिए बोलता है.
Photo Credit : Jio Hotstar
अनुपमा को ऐसे बुलडोजर के सामने देख ड्राइवर को चिल्लाता है कि ये जीता इंसान है कोई कचरा नहीं जो आप गाड़ी बढ़ने की बात कर रहे हैं.
Photo Credit : jio Hotstar
रजनी सबको वार्निंग देती है कि सरकारी काम रोकने पर अनुपमा जेल जा सकती है, फिर धमकी देकर वहां से चली जाती है.
Photo Credit : Jio hotstar
आने वाले एपिसोड में अनुपमा रजनी के घर जाकर उसे खुली चुनौती देगी और चॉल बचाने का ऐलान करेगी.
Photo Credit : Jio Hotstar