Anupamaa: पराग ने गौतम को जड़ा जोरदार थप्पड़, अनुपमा को भी पतंगबाजी में दी मात

Jan 14, 2026, 01:05 PM
Photo Credit : jio Hotstar

संक्रांति से पहले भारती चॉल जाने की इच्छा जताती है और रजनी हां बोल कर पीछे से सोचती है कि कल त्यौहार है, क्यों न चॉल में कुछ बड़ा किया जाए.

Photo Credit : Jio Hotstar

गौतम बच्चा अपना बताकर कोठारी परिवार के सामने कस्टडी की धमकी देता है तो पराग अपनी बेटी की साइड लेकर गुस्से में जोरदार थप्पड़ मारता.

Photo Credit : Jio Hotstar

कोठारी परिवार में राही संक्रांति की तैयारी करती है मंदिर बहुत सुंदर सजाएगी, जिसपर पराग और अनिल उसकी तारीफ करेंगे.

Photo Credit : Jio hotstar

शाह और कोठारी परिवार एक ही जगह पतंगबाजी में आमने-सामने आते हैं और जिसके बाद अनुपमा कहती है कि पिछली बार भी पतंग का मुकाबला हुआ था तो इस बार भी करें.

Photo Credit : Jio Hotstar

जिसके बाद पराग कहता है कि इस बार मुकाबला नहीं जंग होगी और वो जंग मैं जीतूंगा

Photo Credit : Jio Hotstar

पराग पतंग काटता है जहां कोठारी परिवार बहुत खुश होता है. अनुपमा जानबूझकर हार मानती है क्योंकि खेल का मैदान युद्ध में नहीं करना चाहती है.

Photo Credit : Jio Hotstar

दूसरी ओर प्रार्थना दो बच्चों में हो रहे झगड़े को सुलझाने के लिए उठेगी जिसके बाद उसका पैर मांझे में फंसेगा और वो गिर जाएगी ये देखकर अनुपमा चीख पड़ेगी.

Photo Credit : Jio hotstar