Birthday Special: शशि कपूर की प्रोड्यूस की हुई 6 बेहतरीन फिल्में

शशि कपूर, बॉलीवुड का एक ऐसा नाम जिन्होंने बॉलीवुड को न केवल अपने अभिनय से बल्कि निर्माता के रूप में भी अद्भुत फिल्मों का तोहफा दिया है.

'जुनून' से लेकर 'कलयुग' तक, शशि कपूर ने ऐसी फिल्में प्रोड्यूस कीं, जो आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में बसी हुई हैं

जुनून (1978)

श्याम बेनेगल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, इसमें शशि कपूर ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था.

कलयुग (1981)

महाभारत के आधुनिक रूपांतरण पर आधारित इस फिल्म में पूंजीवादी और श्रमिक वर्ग के बीच संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है, जिसके लिए इस फिल्म ने कई पुरस्कार भी जीते थे.

विजेता (1982)

यह फिल्म एक पायलट के संघर्ष और देशभक्ति पर आधारित थी, जिसमें शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थीं.

36 चौरंगी लेन (1981)

जेनिफर केंडल कपूर के अभिनय से सजी यह फिल्म एक वृद्ध अंग्रेजी शिक्षिका की भावनाओं को बखूबी दर्शाती है.

उत्सव (1984)

यह फिल्म प्राचीन काल की एक रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें रेखा और शेखर सुमन ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

अजूबा (1991)

शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को लेकर यह फैंटेसी फिल्म बनाई, जो बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय हुई थी.