चरखी दादरी, 22 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा गुरुवार को वीरगति को प्राप्त हुए जवान मनोज फोगाट के घर पहुंचे। मुश्किल की इस घड़ी में उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम सभी मिलकर शहीद मनोज फोगाट को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को दुख की इस घड़ी का सामना करने का सामर्थ्य मिले। हमारी कोशिश रहेगी कि शहीद जवान के परिवार को हर संभव सहायता मिले और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
कांग्रेस सांसद ने दिल्ली से दो आईएसआई जासूसों की गिरफ्तारी पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि देश में कौन-कौन गद्दार है, इसकी पहचान होनी चाहिए। किसी को भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए। ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कहा कि यह सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं दिलाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई। मौजूदा समय में जिस तरह से बिजली-पानी की समस्या देखने को मिल रही है, वैसी समस्या आज तक देखने को नहीं मिली। लोग अब त्रस्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री साहब रिमोट कंट्रोल के तहत काम करते हैं। वह कोई भी काम केंद्र सरकार से पूछकर करते हैं। ऐसी स्थिति में प्रदेश के लोगों का ध्यान कैसे रखा जाएगा। हरियाणा में न ही अफसर मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री समझ पा रहे हैं और न ही प्रदेश के लोगों को राहत मिल पा रही है।
उन्होंने हरियाणा का पंजाब के साथ पानी को लेकर हुए विवाद को सरकार की लापरवाही का नतीजा बताया और कहा कि अगर हरियाणा सरकार की तरफ से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) में समय पर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाती, तो निश्चित तौर पर इस तरह की स्थिति पैदा ही नहीं होती। हमारा सतलुज के पानी पर विवाद था, भाखड़ा के पानी पर कभी भी विवाद नहीं था। 1962 में भाखड़ा डैम को देश को समर्पित किया गया था। उस समय मेरे स्वर्गीय दादा इरिगेशन और पावर मिनिस्टर भी थे।
उन्होंने कहा कि उस समय जब यह तय हुआ कि किसके हिस्से में कौन-सा पानी आएगा, तब से लेकर आज तक भाखड़ा के पानी पर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं था, क्योंकि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में सदस्य इरिगेशन हमेशा हरियाणा का होता है और सदस्य पावर पंजाब का होता है। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में भाजपा सरकार में हरियाणा की तरफ से कोई भी सदस्य नियुक्त नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकार से नंगल डैम का इरिगेशन हमेशा हरियाणा सरकार का होता है। वह अभी तक नियुक्त नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में हरियाणा की तरफ से कोई अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया था। इसकी कोई निगरानी करने वाला नहीं था। इसी वजह से पंजाब हमारे हक का पानी मारने में सफल रहा। उन्होंने पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। पंजाब सरकार ने हरियाणा के लोगों को नुकसान पहुंचाया है।
--आईएएनएस
एसएचके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.