/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512183612049-447323.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने वेनेजुएला के विदेश मंत्री इवान गिल के आमंत्रण पर उनसे फोन पर बात की।
इवान गिल ने वेनेजुएला की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी और इस बात पर जोर दिया कि वेनेजुएला सरकार और वहां के लोग देश की संप्रभुता और स्वतंत्रता और अपने वैध अधिकारों की दृढ़ता से रक्षा करेंगे और किसी भी प्रकार की धमकियों या सत्ता के दुरुपयोग को स्वीकार नहीं करेंगे।
वांग यी ने कहा कि चीन और वेनेजुएला रणनीतिक साझेदार हैं, और आपसी विश्वास और समर्थन चीन-वेनेजुएला संबंधों की परंपरा रही है। चीन सभी एकतरफा दादागिरी का विरोध करता है और सभी देशों को उनकी संप्रभुता और राष्ट्रीय गरिमा की रक्षा करने में सहयोग देता है। वेनेजुएला को अन्य देशों के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग विकसित करने का अधिकार है, और चीन का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय वेनेजुएला के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करने के रुख को समझता है और उसका समर्थन करता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us