/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512193613148-112672.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 18 दिसंबर को अलग-अलग तौर पर कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री प्राक सोखोन्न और थाईलैंड के विदेश मंत्री सिहासा पोंगजिग के साथ फोन पर वार्ता की। कंबोडिया और थाईलैंड दोनों पक्षों ने वांग यी को सीमा मुठभेड़ की ताजा स्थिति बताई।
इस मौके पर वांग यी ने कहा कि कंबोडिया और थाईलैंड का दोस्त और पड़ोसी देश होने के नाते चीन दोनों पक्षों के बीच सशस्त्र मुठभेड़ नहीं चाहता। मुठभेड़ में दोनों पक्षों के आम लोगों के हताहत होने से चीन बहुत दुखी है। इस दौर के मुठभेड़ की तीव्रता पिछले दौरों से कहीं ज्यादा है। इस तरह से जारी रहने से किसी भी पक्ष को फायदा नहीं होगा और आसियान की एकता भी कमजोर होगी। वर्तमान प्राथमिकता निर्णय लेकर जल्द से जल्द युद्धविराम करना, नुकसान रोकना और आपसी भरोसा फिर से बनाना है। चीन कंबोडिया और थाईलैंड के बीच शांति पुनर्निर्माण करने के लिए लगातार रचनात्मक भूमिका निभाएगा।
उधर, रिपोर्ट के अनुसार सीमा मुठभेड़ में थाईलैंड के सैनिकों ने कंबोडियाई सेना के ठिकानों में चीन द्वारा बनाई गई टैंक रोधी मिसाइल और रॉकेट लांचर आदि उपकरण पकड़ लिए।
इसे लेकर चीनी प्रतिरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता च्यांग पिन ने 18 दिसंबर को कहा कि चीन लंबे समय से कंबोडिया और थाईलैंड के साथ सैन्य व्यापार सहित रक्षा सहयोग करता है। यह किसी भी तीसरे पक्ष के खिलाफ नहीं है।
और पूरी तरह अंतर्राष्ट्रीय कानून व नियम के अनुरूप है। यह कंबोडिया-थाईलैंड सीमा मुठभेड़ से संबंधित नहीं है। आशा है कि संबंधित पक्ष अपनी सोच और गलत बात नहीं फैलाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us