वांग यी ने गाजा संघर्ष पर पहले चरण के समझौते पर चीन का रुख व्यक्त किया

वांग यी ने गाजा संघर्ष पर पहले चरण के समझौते पर चीन का रुख व्यक्त किया

वांग यी ने गाजा संघर्ष पर पहले चरण के समझौते पर चीन का रुख व्यक्त किया

author-image
IANS
New Update
वांग यी ने गाजा संघर्ष पर पहले चरण के समझौते पर चीन का रुख व्यक्त किया

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। 10 अक्टूबर को स्विट्ज़रलैंड के बेलिनज़ोना में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने स्विस संघीय पार्षद एवं विदेश मंत्री इग्नाज़ियो कैसिस के साथ संयुक्त रूप से पत्रकारों से मुलाक़ात की।

Advertisment

इस दौरान उन्होंने इज़राइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम और कैदी विनिमय समझौते के पहले चरण पर चीन का आधिकारिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

वांग यी ने कहा कि चीन शांति बहाल करने और जीवन बचाने के सभी प्रयासों का स्वागत करता है। उन्होंने गाजा में जारी मानवीय आपदा को 21वीं सदी पर एक कलंक बताते हुए ज़ोर दिया कि अब मानव जाति की अंतरात्मा को जागृत होना चाहिए। उन्होंने चीन की ओर से तीन प्रमुख अपीलें पेश कीं।

पहली, एक वास्तविक, व्यापक और स्थायी युद्धविराम हासिल करने के लिए मिलकर काम किया जाए, जिससे मानवीय संकट को प्रभावी रूप से कम किया जा सके और क्षेत्र में स्थिरता बहाल की जा सके।

दूसरी, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा स्थापित इस आम सहमति को लागू किया जाए कि “फिलिस्तीन पर फिलिस्तीनियों का शासन हो।” गाजा के भविष्य पर किसी भी व्यवस्था में फिलिस्तीनी जनता की इच्छाओं का सम्मान होना चाहिए।

तीसरी, “दो-राज्य समाधान” की दिशा पर अडिग रहना आवश्यक है। फिलिस्तीन की स्वतंत्र राष्ट्र स्थापना और उसके वैध राष्ट्रीय अधिकार सुनिश्चित होने के बाद ही ऐतिहासिक अन्याय और हिंसा के मूल कारण समाप्त होंगे, तथा फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच स्थायी शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व संभव होगा।

वांग यी ने स्पष्ट किया कि चीन, स्विट्ज़रलैंड सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर मध्य पूर्व में दीर्घकालिक शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर और अथक प्रयास करने को प्रतिबद्ध है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment