/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512053597835-598488.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष वांग हुनिंग ने बुधवार से गुरुवार तक इंडोनेशिया की आधिकारिक यात्रा की। यात्रा के दौरान उन्होंने जकार्ता में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो सहित देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ महत्वपूर्ण वार्ताएं कीं।
वांग हु निंग ने राष्ट्रपति प्रबोवो से मुलाकात में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का शुभ संदेश पहुंचाया और सुमात्रा में बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने द्विपक्षीय पांच स्तंभ सहयोग ढांचे के तहत रणनीतिक समन्वय को गहन करने तथा साझा विकास के मार्ग पर चलने की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही, उन्होंने इंडोनेशिया द्वारा एक चीन सिद्धांत के दृढ़ समर्थन की सराहना भी की।
उधर, राष्ट्रपति प्रबोवो ने चीन की विकास उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंडोनेशिया एक चीन सिद्धांत पर अटल रहेगा और थाईवान को चीन का अभिन्न अंग मानता है। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को और ऊंचाइयों पर ले जाने की आशा व्यक्त की।
इसके अलावा, वांग हुनिंग ने इंडोनेशियाई संसदीय नेताओं के साथ वार्ता में दोनों देशों की विधायी संस्थाओं के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने पर सहमति जताई। इंडोनेशियाई पक्ष ने चीन की बेल्ट एंड रोड पहल के प्रति समर्थन दोहराया।
बता दें कि यात्रा के अवसर पर वांग हु निंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय कमेटी का चौथा पूर्णाधिवेशन के बारे में जानकारी साझा की तथा चीनी शैली के आधुनिकीकरण और इंडोनेशिया के 2045 स्वर्णिम दृष्टि के परस्पर समर्थन पर बल दिया। इंडोनेशियाई नेतृत्व ने इस ऐतिहासिक बैठक की सफलता पर बधाई भी दी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
डीकेपी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us