/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601193644154-173729.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, वर्ष 2025 में चीन और पांच मध्य एशियाई देशों के बीच माल व्यापार आयात और निर्यात की कुल मात्रा 106.3 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई, जो पहली बार 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया।
चीन की राजधानी पेइचिंग में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुओ च्याखुन ने आयोजित एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबंधित प्रश्नोत्तर में कहा कि वैश्विक आर्थिक विकास की सुस्ती और अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रणाली को लगे गंभीर झटकों के बावजूद, चीन-मध्य एशिया आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग विपरीत परिस्थितियों में भी तेजी से आगे बढ़ा है और व्यापार की मात्रा 100 अरब युआन से अधिक हो गई है। यह चीन-मध्य एशिया सहयोग की तीव्र विकास गति को दर्शाता है, चीन-मध्य एशिया तंत्र की अग्रणी और प्रेरक भूमिका की पुष्टि करता है और चीन-मध्य एशिया सहयोग के इतिहास में एक नया मील का पत्थर स्थापित करता है।
प्रवक्ता क्वो ने कहा कि पिछले एक वर्ष में चीन और मध्य एशियाई देशों के बीच संबंध तेजी से विकसित हुए हैं, चीन-मध्य एशिया तंत्र में सुधार हुआ है, बेल्ट एंड रोड पहल के तहत सहयोग में निरंतर प्रगति हुई है और लोगों के बीच आदान-प्रदान और भी घनिष्ठ हो गया है। विशेष रूप से, जून 2025 में, कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में दूसरे चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन ने दोनों पक्षों के बीच सहयोग के उच्च स्तरीय विकास के एक नए चरण को चिह्नित किया है।
क्वो च्याखुन ने यह भी कहा कि एक नए ऐतिहासिक मोड़ पर खड़े होकर, चीन मध्य एशियाई देशों के साथ मिलकर इस अवसर का लाभ उठाते हुए चीन-मध्य एशिया भावना को बढ़ावा देना चाहता है, चीन-मध्य एशिया तंत्र को अनुकूलित और मजबूत करना चाहता है, सर्वांगीण सहयोग को निरंतर नवाचार, उत्कृष्टता और व्यावहारिकता की दिशा में बढ़ावा देना चाहता है, ताकि हाथ मिलाकर ज्यादा घनिष्ठ साझा भविष्य वाले चीन-मध्य एशिया समुदाय का निर्माण किया जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us