व्यक्तिगत हमलों का ट्रेंड चल रहा है : टीएमसी नेता सुजय हाजरा

व्यक्तिगत हमलों का ट्रेंड चल रहा है : टीएमसी नेता सुजय हाजरा

व्यक्तिगत हमलों का ट्रेंड चल रहा है : टीएमसी नेता सुजय हाजरा

author-image
IANS
New Update
‘व्यक्तिगत हमलों का ट्रेंड चल रहा है’, पीएम मोदी पर हुई आपत्तिजनक टिप्पणी पर टीएमसी नेता सुजय हाजरा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मिदनापुर, 28 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बुधवार को दरभंगा से होकर गुजर रही थी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं की ओर से एक मंच से पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इसे लेकर भाजपा विपक्ष पर हावी है और इसे शर्मनाक करार दिया है। इस पर पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता सुजय हाजरा ने कहा कि देश में व्यक्तिगत हमलों का ट्रेंड चल रहा है।

Advertisment

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू हुई और गुरुवार को मोतिहारी पहुंच चुकी है। इंडी अलायंस का दावा है कि उनकी इस यात्रा में बिहार के लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है। लेकिन, दरभंगा में कांग्रेस नेताओं की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

टीएमसी नेता सुजय हाजरा ने कहा कि मैंने अभी तक इस विशेष घटना के बारे में नहीं सुना है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हम एक राजनीतिक चलन देख रहे हैं, जहां व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हर जिम्मेदार नेता को यह सोचना चाहिए कि हम लोगों पर व्यक्तिगत स्तर पर हमला क्यों कर रहे हैं? अगर हमारे पास राजनीतिक एजेंडा है, तो हमें उसके बारे में बात करनी चाहिए। अगर हम सार्वजनिक रूप से बोलते हैं, तो यह मुद्दों के बारे में होना चाहिए, व्यक्तिगत मामलों के बारे में नहीं।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से हमला करना ट्रेंड बन गया है। यह अच्छा नहीं है।

टीएमसी नेता ने बंगाल में भाजपा नेताओं का तर्क देते हुए कहा कि यहां महिला मुख्यमंत्री पर सार्वजनिक रूप से हमला किया जाता है। 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ममता बनर्जी को लेकर व्यक्तिगत हमले किए। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे बंगाल के नागरिकों को ठेस पहुंची।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि व्यक्तिगत हमले करने का ट्रेंड भाजपा इस देश में लाई है।

टीएमसी नेता ने इस बात को दोहराया कि बात हमेशा विकास की होनी चाहिए, उन एजेंडों पर चर्चा होनी चाहिए, जिससे गरीबों को लाभ मिल सके। उस ट्रेंड की ओर नहीं जाना चाहिए, जहां भाषा की दीवार गिरे।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment