'वोटर अधिकार यात्रा' में स्वतः स्फूर्त भीड़, लोग अपने वोट बचाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं : मनोज झा

'वोटर अधिकार यात्रा' में स्वतः स्फूर्त भीड़, लोग अपने वोट बचाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं : मनोज झा

'वोटर अधिकार यात्रा' में स्वतः स्फूर्त भीड़, लोग अपने वोट बचाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं : मनोज झा

author-image
IANS
New Update
Patna: Randeep Singh Surjewala & Manoj Jha address a press conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मधुबनी, 26 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मंगलवार को कहा कि वोटर अधिकार यात्रा ने देश को एक संदेश दे दिया है। इस यात्रा में स्वतः स्फूर्त भीड़ जुट रही है। लोग अपने वोट बचाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं।

Advertisment

मधुबनी में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजद नेता मनोज झा ने कहा कि चुनाव आयोग को लेकर आजादी के बाद इतने बड़े आरोप कभी नहीं लगाए गए थे। छोटे आरोप लगते थे। आज चुनाव आयोग की गैर पारदर्शिता गहना बन गई है।

उन्होंने कहा कि पहले जो 11 दस्तावेज देने को कहा गया, वह बिहार के अधिकांश लोगों के पास नहीं थे। समय भी कम दिया गया। हम लोग सर्वोच्च अदालत के पहले चुनाव आयोग गए थे, लेकिन हठधर्मिता और अहंकार के कारण हम लोगों की बात नहीं सुनी गई। इसके बाद सर्वोच्च अदालत से लोगों को राहत दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी दिक्कतें हो रही हैं।

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि यह वोटर अधिकार यात्रा वोट चोरी के खिलाफ आगाज है। यह आगाज राजनीति के लिए शुरू नहीं हुई थी। यह आगाज लोगों के साथ खड़े होने से शुरू हुई। इस यात्रा का संदेश साफ है कि यह चुनाव सरकार नहीं, सरोकार बदलने का है।

राजद नेता ने कहा कि यह चुनाव बिहार में फंडामेंटल शिफ्ट लाएगा। महागठबंधन पहले ही सीमांचल और मिथिलांचल के लिए विकास बोर्ड गठन की घोषणा कर चुका है ताकि इन इलाकों का विकास हो सके। यहां सरकार के सरोकार दिखें। इस क्षेत्र से पलायन भी ज्यादा है और बेरोजगारी भी अधिक है।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक सितंबर के पड़ाव पर पहुंचेगी, लेकिन इसकी मंजिल नवंबर का महीना है। नवंबर में बिहार अपनी मंजिल हासिल करेगा। उन्होंने साफ कहा कि यह यात्रा भले पड़ाव पा लेगी, लेकिन अगर बिहार के किसी दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक का वोट कटा, तो यह आंदोलन और बड़ा रूप अख्तियार करेगा।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment