'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान औरंगाबाद पहुंचे राहुल गांधी, बोले- 'गद्दी छोड़...'

'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान औरंगाबाद पहुंचे राहुल गांधी, बोले- 'गद्दी छोड़...'

'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान औरंगाबाद पहुंचे राहुल गांधी, बोले- 'गद्दी छोड़...'

author-image
IANS
New Update
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान औरंगाबाद में राहुल गांधी, बोले- सच्चाई हर नागरिक के आंखों के सामने लाएंगे

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 17 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार शाम बिहार के औरंगाबाद जिले पहुंचे। वे यहां वोटर अधिकार यात्रा के तहत पहुंचे थे, जिसका उद्देश्य देश के नागरिकों को वोटिंग अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।

Advertisment

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, चुनाव आयोग के अधिकारी कहते हैं कि वोटर का नाम काटेंगे, नया नाम जोड़ेंगे, लेकिन हम आपको वोटर लिस्ट नहीं दिखाएंगे, और जब हम सवाल पूछते हैं तो जवाब मिलता है। क्या कर लोगे, तो मैं आपको बताता हूं कि हम क्या करेंगे। बिहार की ताकत आपको दिखाएंगे।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, मैं, तेजस्वी यादव और पूरा बिहार आपसे नहीं डरते हैं।

उन्होंने कहा, मैं गारंटी देता हूं, वोट चोरी की सच्चाई हिंदुस्तान के हर नागरिक की आंखों के सामने रख देंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईएनसी बिहार यूनिट की तरफ से पोस्ट कर कहा गया कि राहुल गांधी ने औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित किया और वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाई।

उन्होंने वोट चोर - गद्दी छोड़ का नारा बुलंद किया।

वहीं, दूसरी तरफ बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को नौटंकी बताया। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के जरिए चोर-चोर मौसेरे भाई आपस में मिले हैं। एक ने देश को लूटा और दूसरे परिवार ने बिहार को लूटने का काम किया।

पटना के भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नेता कह रहे हैं कि एसआईआर के जरिए वोटों की चोरी हो रही है और एक नेता जननायक बनने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार की जनता जानती है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर हुए, जेपी हुए। राहुल गांधी बिना मेहनत के जननायक बनना चाहते हैं। यह बिहार के लिए हंसी की बात है। यह बिहार के जननायक का अपमान है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment